मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_706.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की बैठक हुई जहां उपस्थित समस्त विधानसभाओं के नौजवानों को सम्बोधित करते हुये नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। साथ ही समाजवादी बुलेदिन की सदस्यता पर जोर दिया गया। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता निजामुद्दीन अंसारी व संचालन सभासद कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर कमलेश यादव, प्रदीप सिंह, इरफान मंसूरी, मुन्ना यादव, नीरज मौर्या, रामचन्दर यादव, धर्मेन्द्र सिंह, संघर्ष यादव, आजाद, अशोक यादव, पंकज यादव, बच्चा यादव, प्रकाश यादव, अशोक मोदनवाल, सुनील यादव, लाल बहादुर बिन्द, गुलाब यादव, जितेन्द्र यादव, पारसनाथ यादव, रमाशंकर यादव, अंसार अहमद, भीम यादव आदि उपस्थित रहे।
