जिलास्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन सुनिश्चित
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_586.html
जौनपुर। क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में विभिन्न खेलों की जिलास्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन सुनिश्चित है। जिलास्तरीय चयन/ट्रायल्स 11, 16, 17, 23 दिसम्बर, 8 जनवरी और मण्डलस्तरीय चयन/ट्रायल्स 12, 17, 18, 24 दिसम्बर, 9 जनवरी निर्धारित है। इस आशय की जानकारी देते हुये जिला क्रीड़ाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भाग लेने हेतु खिलाडि़यों को अपने स्कूल/कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है, क्योंकि इसके बिना चयन में भाग लेना असंभव है। साथ ही किसी भी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता भी देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित बालक व बालिकाएं मण्डल स्तर पर होने वाले मण्डीय चयन/ट्रायल्स में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।
