फरवरी के बजट से मिलेगा मानदेयः छोटे लाल यादव
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_853.html
जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बीते 9 दिसम्बर को लखनऊ के विधानसभा के समक्ष किया गया धरना-प्रदर्शन सफल रहा जहां ‘मानदेय सरकार से लेंगे कोषागार से’ के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली से मिले महासभा के प्रतिनिधिमण्डल से उन्होंने आश्वासन दिया कि फरवरी के बजट में वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था करके उन शिक्षकों को मानदेय दे दिया जायेगा और उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों को अनुदान सूची में लिया जायेगा। मंत्री जी के ही आश्वासन पर लगभग 5 घण्टे तक चला जाम समाप्त हो गया। अन्त में श्री यादव ने बताया कि जिला इकाई की बैठक 13 दिसम्बर को राधिका बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज जौनपुर में दोपहर 12 बजे होगी।

