परीक्षा न होने से क्षुब्ध छात्रों ने डीएम से की शिकायत
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_723.html
जौनपुर। तिलकधारी सिंह विधि महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं ने बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर परीक्षा करवाने की मांग किया जिस पर उन्होंने सभी छात्रों को शीघ्र ही परीक्षा कराने का आश्वासन दिया। इसके पहले उक्त महाविद्यालय के एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र व छात्राओं का एक दल जिलाधिकारी से मिला जिन्हें बताया कि वे पंचम सेमेस्टर के छात्र हैं। सत्र 2013-14 की परीक्षा छमाही सेमेस्टर के हिसाब से होनी चाहिये परन्तु यह सत्र की परीक्षा तिथि अभी तक घोषित नहीं हो सकी है। समय लगभग एक वर्ष होने जा रहा है जिसके चलते सभी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्रों का कहना है कि जिस प्रकार से महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन सुस्त एवं उदासीन है, उससे लग रहा है कि तीन वर्ष की एलएलबी पाठ्यक्रम पूर्ण होने में 5 वर्ष तक जायेंगे। छात्रों के भविष्य एवं हित को ध्यान में रखते हुये निवेदन है कि परीक्षा तिथि घोषित करवाया जाय।
