पुरूषों को महिला मुद्दों पर संवेदनशील बनायेगा एनएसएस

 जौनपुर। राष्ट्रीय सेवायोजना व यूनिसेफ के सहयोग से शीघ्र ही पुरूषों को महिला मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु अभियान की शुरूआत होगी। इसके लिये 5 कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। यूनीसेफ द्वारा लखनऊ में बीते 16 व 17 दिसम्बर को आयोजित लिंग संवेदनशीलता व योजना विषयक कार्यशाला में कार्यक्रम समन्वयक डा. एम. हसीन खान, पूविवि से डा. अमरेंद्र सिंह, राज कालेज से डा. संतोष पाण्डेय, मोहम्मद हसन पीजी कालेज से डा. अजय सिंह, रिजवी कालेज से डा. अवधेश मिश्र ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। ये सभी पुरूषों को महिलाओं मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डा. अमरेंद्र सिंह बताया कि यूनीसेफ व राष्ट्रीय सेवायोजना साथ महिलाओं पर बढ़ते अपराध के प्रति पुरूषों के दृष्टिकोण को बदलने के लिये काम करेगा। महिला व पुरूष में भेद दूर करने के लिये यूनिसेफ द्वारा विशेष रूप से तैयार करायी फिल्म हीरो नम्र 1 प्रदर्शन किया जायेगा एवं अन्य विषय विशेषज्ञों एवं सामग्रियों द्वारा पुरूषों के दृष्टिकोण में परिवर्तन के लिये काम करने की योजना है। इस कार्यक्रम की शुरूआत पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर से होगी।

Related

खबरें 2376771622219427689

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item