चयनित विकलांगों में दर्जनों को कैबिनेट मंत्री ने दिया ट्राईसाइकिल
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_893.html
जौनपुर। सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव सहित जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरूवार को 110 विकलांगों के लिये रखी गयी ट्राईसाइकिल में से दो दर्जन को प्रतीक रूप में वितरित किया जहां श्री यादव ने कहा कि यह विकलांगों के लिये पुनीत एवं पवित्र नेक योजना है। उत्तर प्रदेश सरकार एवं विकलांग कल्याण विभाग द्वारा यह योजना चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की यह सोच है कि समाज के अंतिम पिछड़े व्यक्ति की होंठों पर मुस्कान लायी जाय। जिले में समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत 98599 लाभर्थियों का चयन किया गया है। समाज की मुख्य धारा में गरीबों को लाने के लिये महात्मा गांधी एवं डा. लोहिया की भी सोच थी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्य्रम का संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया। अन्त में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ने बताया कि 20 वैशाखी एवं 10 श्रवण उपकरण वितरित किया गया जबकि शेष अन्य को भी दे दिया जायेगा।
