अधिकारियों के आश्वासन पर रोडवेजकर्मियों का धरना समाप्त

  जौनपुर। रोडवेज डिपो वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक के मौखिक सहित लिखित आश्वासन के अलावा वार्ता में बनी सहमति का क्रियान्वयन न होने से रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के आह्वान पर गत दिवस से शुरू अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरूवार को भी जारी रहा जहां सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर व क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी के प्रतिनिधिमण्डल ने पहुंचकर इसी माह के अंत तक एसीपी का कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया जिस पर धरना समाप्त हो गया। इसके पहले आंदोलनात्मक धरने के क्रम में आरपी सिंह की अध्यक्षता में धरना शुरू हुआ जहां ओम प्रकाश सिंह, रविन्द्र नाथ उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, विनोद राय बैठे। इसी समय उपरोक्त अधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा जिनके आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि यूनियन की बैठक में 10 जनवरी 2015 तक का समय प्रबंधक को देते हुये धरना स्थगित किया गया है। इस दौरान जनपदीय मित्र संगठनों के कर्मचारियों ने सहभागिता निभायी जहां एसीपी के लाभ से रोडवेजकर्मियों को लाभान्वित करने की बात दोहरायी गयी। कार्यक्रम का संचालन मंत्री शिव प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश पाण्डेय, एसके श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, इम्तियाज अहमद, राजेन्द्र यादव, प्रेमधर उपाध्याय, प्रदीप सिंह, कल्लू, प्रमोद शर्मा, व्रतदेव तिवारी, विनोद राय सहित तमाम रोडवेज कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7559310082978934857

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item