अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_321.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मना जहां उन्होंने एक शेर पढ़ा ’एक नन्हे परिन्दे ने जमींदोज दरख्तों से कहा, उड़ान पंखों से नहीं हौसलों से होती है’ तो लोगों ने खूब सराहा। इस मौके पर उन्होंने अल्पसंख्यक एवं बहुसंख्यक के सम्बन्ध में कहा कि जब एक बालक पैदा होता है तो कोई भी यह बता नहीं सकता कि वह किस समुदाय का है। बच्चे भगवान स्वरूप होते हैं तथा इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसके बाद पूर्व विधायक अफजाल अहमद व मो. औसाफ जाफरी सम्मानित किये गये। इसी क्रम में मकसूद हसन राशिद ने शेर पढ़ा ’हर तरफ दुश्मनों के हमले हैं, बेसहारों पे अपनी रहमत कर’ ’ए खुदा तुझसे है दुआ मेरी, तू मेरे मुल्क की हिफाजत कर’ पढ़ा तो लोगों ने खूब ताली बजायी। श्री अहमद ने अल्पसंख्यकों की दशा पर गम्भीरता से वर्णन किया। साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन सिंह ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मंजूर हसन ने किया। इस अवसर पर विभिन्न मदरसों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, सूचना विभाग की वरिष्ठ सहायक निगार फात्मा, प्रकाश गौतम, रवि, अच्छे लाल, मो. अफसर, सरदार त्रिलोचन सिंह, मो. आमीर, सुभाष, तौसीफ रजा, रूखसार आदि मौजूद रहे।
