मियांपुर चैकी पुलिस ने दर्जनों वाहनों का किया चालान

   जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में नगर में इस समय वाहन चेकिंग अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार एसपी तिवारी के नेतृत्व में मियांपुर चैकी प्रभारी तहसीलदार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ गुरूवार की शाम 4 से रात 9 बजे तक जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात, हेलमेट, इन्श्योरेंस सहित अन्य अधूरे कागजातों के साथ चलने वाले वाहन मालिकों पर नकेल कसते हुये दर्जनों वाहनों का चालान कर दिया। इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों व चालकों की तलाशी लेने के साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। चैकी प्रभारी श्री सिंह के अनुसार अभियान के तहत प्रत्येक दिन 4 से 9 बजे रात तक अभियान चल रहा है। इस दौरान दर्जनों वाहनों का चालान किया जा रहा है। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। इस मौके पर तमाम आरक्षी भी मौजूद रहे।

Related

खबरें 4279479364048553194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item