सड़क दुर्घटना में तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_837.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलवारी गांव के समीप बाइक और साइकिल की भिड़न्त में तीन लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलवारी गांव निवासी 18 वर्षीय कुश राजभर पुत्र शिरोमन राजभर , 19 वर्षीय हरेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश साइकिल से रसैना से वापस लौट रहे थे कि रास्ते में कजगंाव की तरफ से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। बाइक चालक 45 वर्षीय सतिराम यादव निवासी बरबसपुर जिससे तीनो घायल हो गये। दोनों साइकिल सवारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
