आतंकवादियों का किया जाय सफाया

जौनपुर। पाकिस्तान के पेशावर शहर में सैनिक स्कूल के बच्चों की निर्मम हत्या से लोग मर्माहत हैं। जगह जगह श्रद्धांजलि देकर आतंकवादियों को सख्त सजा देने की मांग की जा रही है। जेसीआई के अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में कैडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। पूर्व अध्यक्ष रवि मिगलानी ने इस घटना को अंजाम दने वाले आतकियों की भत्र्सना करते हुए कहा कि उन्हे कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे आतंकी सबक ले सके। मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि इस दिल दहला देने वाली घटना के मंजर को सोचकर रूह कांप जाती है। यह समझ में नहीं आ रहा है कि कोई मासूम बच्चों के साथ इस हद तक जुल्म कैसे कर सकमता है। शोक सभा में शशंाक सिह, रत्नेश सिंह, गिरिजेश , अविनाश गोयल, चन्द्र शेखर विवेक सेठी, अजय गुपता, राजेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार रोटरी क्लब द्वारा शहर के ताड़तला में डा0 क्षितिज त्रिपाठी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गयी। सचिव रवि मिगलानी ने कहा कि आतंकियों द्वारा यह शर्मनाक कृत्य किया गया है आतंक वाद के खिलाफ अब तो पड़ोसी मुलक आंखे खोलकर आतंकवाद का सफाया करना चाहिए। श्याम बहादुर सिंह, केएन सिंह, आशीष तिवारी, दिनीप श्रीवास्तव, रविकान्त जायसवाल, रविकान्त वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, मनीष सेठी आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार तिलक धारी माविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैडिल जलाकर शोक सभा की। जफराबाद कस्बे के नासही मोहल्ले में स्थित एमएच कान्वेन्ट स्कूल द्वारा बच्चों की एक रैली प्रधानाचार्या निशि आब्दी के नेतृत्व में निकाली गयी। रैली के दौरान बच्चें हाथों में आतंकवाद के विरोध में लिखित तख्तियां एवं आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।  आब्दी ने कहा कि आतंकवादियों का न कोई मजहब होता है और न ही कोई धर्म। वे सिर्फ अपने मिशन को पूरा करने के लिए कभी भी, कहीं भी किसी देश में आतंकवादी घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्में के लिए सभी देषों को एकजुट होना चाहिए। रैली में दिनेश यादव, जितेन्द्र सिंह, सुमन पाल, पूनम गौतम, स्वाती सिंह, तबस्सुम, फरहद, शहाना, उमा देवी, रवि कुमार, विजय कुमार, कामिल, मनोज आदि शामिल रहे।

Related

खबरें 4059175586334250285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item