उप चुनाव में महिलाओं ने बढचढ कर लिया हिस्सा
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_868.html
खेतासराय(जौनपुर)।नगर पंचायत खेतासराय के सोंधी वार्ड का उपचुनाव पुलिस की
कडी सुरक्षा के बीच शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ।सभासद पद के लिए हुए उपचुनाव
में 65%मतदान हुआ।जिसमें महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया।1032 मतदाताओं में
673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।निवर्तमान सभासद व्रिजकूमार
यादव के स्तीफे के बाद सोंधी वार्ड के सभासद का रिक्त चल रहा था।उपचुनाव
में पुष्पांजलि और उषादेवी ने सभासद के लिए दावेदारी की है।चुनाव के दौरान
मौके पर एसडीएम नागेन्द्रनाथ द्विवेदी,सीओ मायाराम वर्मा समेत भारी संख्या
में पुलिस बल तैनात थे।

