चित्रकला में अहमद व रंगोली में डाली प्रथम

 जौनपुर। विश्व विकलांग दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सोमवार को रचना विशेष विद्यालय में चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मंदबुद्धि व मूक बधिर बच्चों ने आकर्षक कृतियां बनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चित्रकला में अहमद व रंगोली में डाली ने प्रथम स्थान हासिल किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के मंदबुद्धि के बच्चों में क्रमश अहमद प्रथम, रेहान हैदर द्वितीय व राजा सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं मूक बधिर बच्चों में शालू प्रथम, यश द्वितीय और अजदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में डाली प्रथम, सुनीता द्वितीय और गौरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतिभागियों को प्रवक्ता डा.संतोष कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया।
डा.सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई रचनात्मक प्रतिभा को बाहर लाने के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
इस मौके पर सुनील कुमार गुप्ता, सचिन यादव, धर्मेद्र, अजय वर्मा, मंजू यादव, जया मौर्या का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन गुलाब अब्बास जैदी तथा नसीम अख्तर ने आभार जताया।

Related

खबरें 8674208463862161744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item