विद्या परिषद की बैठक मंगलवार को , एजेंडे का पता नहीं

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को विद्या परिषद की बैठक आयोजित है। अभी तक इसके लिए सदस्यों को एजेंडा तक नहीं भेजा गया है। समस्या यह है कि पहुंचने वाले सदस्यों से किस प्रकार चर्चा करवाई जाएगी, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। यह वाकया पहली बार नहीं बल्कि दो साल से जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन भी मामले की अनदेखी कर रहा है।
विद्या परिषद की बैठक 12 बजे से शुरू होगी। इसके लिए पहले से किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की गई है जिससे वहां पहुंचने पर खानापूर्ति ही होगी। सदस्यों को भोजन, यात्रा भत्ता दिया जाएगा। उन्हें जिस काम के लिए बुलाया जाता है उस एजेंडे पर पहले से कोई राय तय नहीं हो पाती। 23 सितंबर 2013 को जारी किए गए नए पाठ्यक्रम को अभी तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है। इसको वर्ष 2013-14 से ही लागू कर देना चाहिए था जबकि यह विद्या परिषद व कार्य परिषद दोनों से पारित हो चुका है। स्नातक के हिंदी सहित अन्य विषयों में बदलाव किया गया है।

Related

खबरें 1956278917625872407

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item