DIG ने किया जलालपुर और जफराबाद थाना का भ्रमण
https://www.shirazehind.com/2014/12/dig.html
जौनपुर। आज समाधान दिवस हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र एस के भगत ने थाना जलालपुर एवं जफराबाद पहुॅचकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई किया गया। सुनवाई के बाद थाना परिसर का भ्रमण किया गया। थाना जलालपुर एवं जफराबाद के परिसर की साफ-सफाई सन्तोषजनक मिली। कार्यालय के रजिस्टरों का रख-रखाव सन्तोषजनक था, प्रविष्टियों को पूर्ण करने हेतु थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये गये। समाधान दिवस के उपरान्त पुलिस लाइन्स, जौनपुर पहुॅचकर जनपद के गम्भीर अपराधों की समीक्षा की गयी। मुख्य रूप से थाना शाहगज में विगत दिनों में हुई लूट एवं हत्या की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी एंव माल की बरामदगी एक सप्ताह के अन्दर करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
.jpg)
