आॅन लाइन सेवा सरल, सुलभ, दलाल मुक्त सेवा है :DM
https://www.shirazehind.com/2014/12/dm_19.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में ई-गर्वनेन्स योजना के अन्तर्गत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उद्देश्य जन केन्द्रित सेवाओं को कम्प्यूटरीकृत कराने का है। इस परियोजना के अन्तर्गत 9 विभागों की 26 सेवायें आॅनलाइन 2012 से प्रदान की जा रही है । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि आॅन लाइन सेवा सरल, सुलभ, दलाल मुक्त सेवा है इससे सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा । कार्यशाला मे अधिकारियों से सीधे संवाद किया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर जिलाधिकारी ने दिया तथा सभी को अपना ई-मेल आई0डी0 बनाकर टच स्क्रीन मोबाइल पर इन्टरनेट के माध्यम से कार्य करने को कहा । प्रशिक्षण कार्यशाला को मुख्य विकास अधिेकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त, डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, पी0डी0 सत्येद्र नाथ चैधरी ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। ट्रेंनिग ई0डी0एम0 प्रतीक उपाध्याय,डी0टी0एस0ओ0 अभिषेक श्रीवास्तव ने चलचित्र के माध्यम से विस्तार से जानकारी दिया । कार्यशाला में सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार के साथ-साथ समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला ने भी प्रतिभाग किया ।
