जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 का वेतन रोकने का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2014/12/000.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में कल देर रात जिले में स्थापित 73 धान केन्द्र प्रभारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई । मानक के अनुसार प्रत्येक दिन प्रत्येक केन्द्र प्रभारी को 32 कुन्तल धान क्रय करना आवश्यक है । जिले में विवेक सिंह सबसे अधिक 208 मीट्रिक टन क्रय करने वाले केन्द्र प्रभारी मछलीशहर को सत्यापन के बाद प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया । क्रय क्रेन्द्र प्रभारियों ने बताया कि तीन वर्ष से उन्हें कमीशन नही मिल रहा है । जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 का वेतन रोकने का निर्देश दिया कि जब तक इनका कमीशन नही दिया जाता है तब तक रोक जारी रहेगी । किसानों के धान क्रय किये गये गत वर्ष के एक करोड़ रुपये बकाये के लिए भी शासन को अनुस्मारक पत्र भेजने का निर्देश अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त को दिया । इस वर्ष 31 जनवरी 2015 तक ही धान क्रय किया जायेगा । सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपनेे तहसील में स्थापित धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित मानक प्रारुप पर रिर्पोट प्रस्तुत करें । साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि किसी भी किसान को धान खरीद में किसी प्रकार की परेशानी न हाने पावें । उन्होने सभी को सचेत किया कि बिना किसी परेशानी के धान खरीद करे। मानक के अनुसार धान न क्रय करने वाले केन्द्र प्रभारियों की बैठक 15 दिन बाद कलेक्ट्रेट सभागार मे की जायेगी ।
इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारी, जिला विपणन अधिकारी आर0बी0 प्रसाद , ए0 आर0 कोपरेटिव वी0के0सिंह,सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सभी उपजिलाधिकारी, जिला विपणन अधिकारी आर0बी0 प्रसाद , ए0 आर0 कोपरेटिव वी0के0सिंह,सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।
