इमाम हुसैन की अजादारी का एहतराम करो

जौनपुर। मुफ्तीगंज क्षेत्र के षहाबुद्दीनपुर गांव में तारीखी चेहलुम गमगीन माहोल में मनाया गया। इमाम चौ क पर रखा तजिया नौहा व मातम के साथ स्थानीय गांव स्थित गंजेषहीदां में दफन हुआ। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत सोजख्वानी से हुई। जिसके बाद मौलाना मोहम्मद रजा रन्नवी ने मजलिस को खेताब किया। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की अजादारी का एहतराम करो। यह दिखावा बनकर न रह जाए। इसमें मुहब्बते हुसैन झलकनी चाहिए। मजलिस के बाद अलम व जुल्जनाह बरामद हुआ और इमाम चैक से ताजिया उठाया गया। इसके साथ अंजुमन शहीदान-ए- कर्बला शहाबुद्दीपुर के अलावा अंजुमन हषिमिया, अंजुमन सज्जादिया मुफ्ती मोहल्ला, अंजुमन गुल्षने इस्लाम पानदरीबा ने नौहा व मातम किया। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से गुजरता हुआ स्थानीय कर्बला पहुंचा जहां ताजिया गंजेषहीदां में दफन किया गया। इस मौके पर सैयद नन्हे हुसैन, अकबर अली, मेहदी हसन, अच्छन हुसैन, आफताब हुसैन, दिलदार हुसैन, नवाब हुसैन, डाक्टर चांदसी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related

खबरें 1782810841963801467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item