चोरो ने पार किया तीन लाख का माल
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_780.html
जलालपुर। थाना क्षेत्र के पराउगंज बजार मे चोरो ने मोबाइल की दुकान से लगभग तीन लाख का माल पार कर दिया। सुचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच जाँच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि अनुप गुप्ता उर्फ मोनु पुत्र प्रकाश गुप्ता निवासी पराउगंज की बजार मे ही मोबाइल की दुकान है अनुप रोज की तरह शाम को दुकान बन्द कर के घर चला गया सुबह बगल के दुकानदार गनेश ने देखा की अनुप के दुकान के सटर का ताला टुटा हुआ है गनेश ने इसकी सूचना अनुप को दी तो अनुप दौड के दुकान पर गया तो देखा की दुकान मे से लैपटॉप रिर्चाज कुपन नयी मोबाइल मेमोरी कार्ड तथा कुछ पार्ट गायब था तो अनुप ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुॅची पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए खोजी कुत्ता बुलवाया खोजी कुत्ता अनुप के दुकान से बजार मे स्थित विनोद के घर पर रुक गया मामले का कोई खुलासा नही हो सका थानाघ्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ममले की जाॅच चल रही है खुलासा जल्द होगा
बताया जाता है कि अनुप गुप्ता उर्फ मोनु पुत्र प्रकाश गुप्ता निवासी पराउगंज की बजार मे ही मोबाइल की दुकान है अनुप रोज की तरह शाम को दुकान बन्द कर के घर चला गया सुबह बगल के दुकानदार गनेश ने देखा की अनुप के दुकान के सटर का ताला टुटा हुआ है गनेश ने इसकी सूचना अनुप को दी तो अनुप दौड के दुकान पर गया तो देखा की दुकान मे से लैपटॉप रिर्चाज कुपन नयी मोबाइल मेमोरी कार्ड तथा कुछ पार्ट गायब था तो अनुप ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुॅची पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए खोजी कुत्ता बुलवाया खोजी कुत्ता अनुप के दुकान से बजार मे स्थित विनोद के घर पर रुक गया मामले का कोई खुलासा नही हो सका थानाघ्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ममले की जाॅच चल रही है खुलासा जल्द होगा

