पिछड़े वर्ग पर सरकारी महकमा मेहरबान
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_492.html
जौनपुर। आज अपरान्ह निरीक्षण भवन लो0नि0वि0 में पिछडा वर्ग आयोग की सदस्य श्रीमती मंजुरानी ने पिछडा वर्ग का कोटा की समीक्षा किया जिसमें आपूर्ति विभाग में मानक से ज्यादा ही आरक्षण का पालन किया गया है। इसी प्रकार विकास विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग में भी आरक्षण का पालन मानक से ज्यादा है। शासन के निर्देशनुसार पिछडे वर्ग को जिले में सुविधा मिल रही है। इस अवसर पर डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र, पिछडा वर्ग अधि0 शैलेष राय, आपूर्ति निरीक्षक सी0वी0सिंह, जिला उपध्याक्ष सपा इन्दुप्रकास सिंह, सचिव लालचन्द्र यादव, अजीत सिंह यादव, अभिषेक यादव उपस्थित रहे। श्रीमती मंजुरानी ग्राम जमालपुर पो0 सदर जौनपुर की निवासी है।
