आप ने किया जरुरतमंदो को वस्त्र वितरण
https://www.shirazehind.com/2014/12/blog-post_626.html
जौनपुर। "आम आदमी का आम आदमी सहारा " कार्यक्रम कल
रात्रि के 9बजे से 11 बजे के बीच नगर के विविध स्थानों पर चलाया गया ! आम
आदमी पार्टी जौनपुर के जिला संयोजक डॉ अनुराग मिश्र ने बताया कि (आम आदमी
वस्त्र बैंक योजना) के तहत साईं मंदिर टी.डी.कालेज रोड, रोडवेज
बसड्डा,कोतवाली , सदर अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किये
गये ! अस्पताल में ऐसे मरीजों को भी वस्त्र वितरित किये गये जिनका कोई भी
अटेण्डेण्ट नहीं था ! इस अवसर पर डॉ मिश्र ने कहा कि यह न तो चौरिटी है और न
ही कोई दया या उपकार, अपितु शोषण , अत्याचार , भ्रष्टाचार व देश में हो
रही लूट के विरुद्ध एक आम आदमी का दूसरे आम आदमी के हर सुख- दु:ख में साथ
संगठित रहकर जन-आन्दोलन है! यह वोट की राजनीति से हटकर एक रचनात्मक कार्य
है जो रजनीतिक व आपराधिक गठजोड़ से पनपी लूट संस्कृति के विरुद्ध आम आदमी
का संगठित जयघोष है , कार्यक्रम में सोम वर्मा, एम.पी. मिश्र, सूर्य
नारायण सिंह , अनुपम पाण्डेय , प्रदीप मिश्र , अनुराग मणि, रोहित जायसवाल
उपस्थित रहे.।

