बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त , रास्ते कीचड़ में तब्दील

 जौनपुर। लगातार तीसरे दिन बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को भी सूरज का दर्शन न होने से ठण्ड कम नहीं हो पा रहा है। फसलों के लिए बारिश जहां जीवन दायिनी बतायी जा रही है वहीं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक रास्तों की हालत दयनीय हो गयी है। जगह जगह जलजमाव व कीचड़ से आवागमन मुहाल साबित हो रहा है। लोग गन्दगी और कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालत अधिक खराब है। गांव के विकास के लिए जिसमें नाली, खड़न्जा और समतलीकरण के लिए कागजों पर लाखों रूपये खर्च दिखाये जा रहे है लेकिन वहां की सूरत बदसूरत बनी हुई है।
 कच्चे और खराब रास्तों पर आना जाना नाकों चने चबाने के समान है। सफाई कर्मचारी प्रधान के कृपा बनकर मौज कर रहे हैं और लोग गन्दगी और जलजमाव से जूझ रहे है। सरकार के विकास के मद में आये धन का बन्दरबांट हो रहा है। शिकायते नक्करखाने में तूती की आवाज साबित हो रही है। शहर में भी हालत बेहतर नहीं है अनेक सड़के और गलियों में जल जमाव और कीचड़ फैला है। बच्चे और महिलायें गिर रही है। आज सूरज न निकलने से उष्मा के अभाव में पूरे दिन ठिठुरते रहे। नगर पालिका द्वारा जलवाया गया अलाव ऊंट के मुंह के जीरा साबित हो रहा है। अनेक लोग चन्दा लगाकर अलाव जलाकर बैठै हुए हैं। ठण्ड से मुकाबले के लिए लोग सिर से पांव तक कपड़े पहन रखे थे। गर्म कपड़े की दुकानो  पर बिक्री तेज हो गयी है और ग्राहक लगातार आ रहे हैं। जरूरी काम से निकलने पर लोगो को  कंपकपी आ रही है। द

Related

खबरें 1450559707265898435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item