श्रमिको को बाटा गया साईकिल और चेक

जौनपुर।  उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिको को साइकिल वितरण, चेक वितरण एवं सोलर लाइट का वितरण  कैबिनेट शासन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारसनाथ यादव द्वारा गौशाला भवन (निकट हिन्दी भवन) में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम सहायक श्रम आयुक्त बी0एन0दुबे ने मुख्य अतिथि ,जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय को बुकें देकर स्वागत किया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दिया। पारसनाथ यादव ने कहा कि यह कितना सुनहरा अवसर है कि राष्ट्रपिता महात्मागांधी ने कहा था कि जब तक पिछली पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नही आती तब तक देश का विकास पूर्ण नही माना जा सकता। भारत कृषि प्रधान देश है। गांव की पंचायत से लेकर देश की सबसे बड़ी पंचायत संघीय ढ़ाचे को मजबूत करने की आवश्यकता है।उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि जिले के सभी पात्र मजदूरों के पंजीकरण के लिए आवश्यक सूचनाएं एकत्रित कर सूची तैयार करके उसके लिए निर्धारित रू0 100 की फीस की दर से सभी मजदूर का पंजीकरण करने के लिए एकमुश्त धनराशि मुझसे प्राप्त कर लें किसी पात्र मजदूर से एक भी पैसा पंजीकरण के लिए न लें।प्रदेश के नव जवान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रमिकों के हित की विभिन्न लाभकारी योजनाएं चलायी हैं जिसके तहत आज 200 श्रमिकों को साइकिल, 290 श्रमिकों को सोलर लाइट, मृत्यु एवं अंतेष्टि योजना के तहत आशा देवी पत्नी स्व0 उदयराज विन्द, वंशराजी देवी पत्नी स्व0 बाबूराम 1.15 लाख रू0 का चेक प्रत्येक को दिया गया, 18 श्रमिकों सुनील कुमार निषाद, तेजबहादुर, ओम प्रकाश, सीमादेवी, प्रमोद यादव, मनोज कुमार, रामचरन यादव, अवनेन्द्र कुमार, गोविन्द सरोज, शीला देवी, किरन, ज्योति, विजय कुमार यादव, धर्मेन्द्र, विभा, अजीत, बच्चेलाल, मो0 अख्तर, लालसाहब तथा चन्द्रेश चैहान  को शिशु हित लाभ योजना एवं 07 को मातृत्व हित लाभ योजना के तहत कुल रू0 4.53 लाख का चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राजनरायन विन्द, सपा महासचिव श्यामअवध पाल, आलोक यादव, सुशील श्रीवास्तव, श्रमिक नेता अख्तर अली ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त करते हुए जिले में प्रथम बार वितरण की जा रही साइकिल एवं सोलर लाइट के लिए शासन की प्रसंशा भी किया। कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर0के0पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर नेडा अधिकारी श्रीराम को मा0 मंत्री ने एक सप्ताह के भीतर सोलर लाइट स्थापित कराकर सूची पत्रकारों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Related

समाज 1475776195105388905

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item