चोरों ने उड़ाया प्राचीन शिव मंदिर का त्रिशूल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

गोपीगंज (भदोही)। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के सुरियावां थाने के नागमलपुर गांव में हौसलाबुलंद चोरों ने गुरुवार की रात प्राचीन शिव मंदिर का त्रिशूल उड़ा दिया। ग्रामीणों का दावा है कि त्रिशूल अष्टधातु का है। मंदिर की ऊंचाई तकरीबन 150 फीट बताई गई है। बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्गागंज-पाली मार्ग पर शुक्रवार को दो घंटे का जाम लगा दिया। चोरों की गिरफतारी और त्रिशूल की बरामदगी के पुलिस आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ।
दुर्गागंज-पाली मार्ग पर ठीक सड़क के उत्तरी छोर पर एक तालाब के किनारे यह प्राचीन मंदिर स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार यह मंदिर कई सौ साल पुराना है। इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई है। यहां हर साल शिवरात्रि पर मेला लगता है। रात्रि में चोर प्राचीन मंदिर की छत पर चढ़कर अष्टधातु का त्रिशूल चुरा ले गए। इककी कीमत ढ़ाई लाख से अधिक बतायी गई है। जब यह खबर ग्रामीणों को पता चली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने दुर्गागंज-पाली मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों को समझाने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए। बाद में पुलिस की तरफ से चोरों की गिरफतारी और त्रिशूल बरामदगी के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। पुलिस ने त्रिशूल का अष्टधातु का होने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है।

Related

पुर्वान्चल 5536706789414397715

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item