आज युवाओं के कंधे पर है राष्ट्र व धर्म की रक्षा का भारः संतोष

  जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के गोधना में ग्राम प्रधान दुर्गावती पटेल के आवास के पास स्थित महादेव मन्दिर के समक्ष शनिवार को ग्राम देवता पूजन समिति ने धर्म दृढ़ीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जहां ग्राम देवता सहित परम्पराओं/मान्यताओं से विमुख हुये 4 गांवों के कुल 27 परिवार के अलावा सनातन समाज के 2 सौ समेत 500 लोगों ने हवन किया और अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित सामाजिक परम्पराओं व मान्यताओं के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इसके पहले पुरोहित देवी प्रसाद शुक्ला ने विमुख हुये लोगों को संकल्प दिलाया। इस मौके पर जाति-बिरादरी प्रमुख वंशलोचन सिंह व धर्मेन्द्र यादव ने ग्राम देवता पूजकों को परम्परा व संस्कृति से जुड़े रहने का आह्वान करते हुये लोगों को रक्षा सूत्र बांधा। समाजसेवी विमल सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से ही विधर्मियों द्वारा हमारी संस्कृति व परम्पराओं को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु समाज के तप, बल व सामूहिक जीवन की अनिवार्यता ने हमको एकता के सूत्र में बांध रखा है। प्रान्त प्रमुख रमापति शास्त्री ने कहा कि जब तक हमारी संस्कृति के जीवन मूल्य स्थापित रहेंगे, तब तक राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। धर्म के प्रति गहरी आस्था ही ईश्वर को पाने का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है। इसके अलावा नट भाट परियोजना के प्रान्त प्रमुख सन्तोष सेठ ने कहा कि विश्व को अपने ज्ञान की अलौकिक ज्योति से प्रकाशमय करने का बल हमारे पूर्वजों के पास था। आज समाज में पुनः पूर्वजों द्वारा स्थापित जीवन मूल्यों को दृढ़ करने का समय आ गया है। राष्ट्र और धर्म की रक्षा का भार आज युवाओं के कंधे पर है। आधुनिकता की आंधी में संस्कृति की रक्षा युवाओं के हाथ में है। संत प्रमुख फलाहारी बाबा ने कहा कि प्राचीन समय से ही डीह बाबा की पूजा स्थानीय समाज द्वारा बगैर भेदभाव के किया जाता रहा है। विधर्मियों द्वारा भारत पर आक्रमण करने के बाद भारत के प्रत्येक गांव से वीर जवानों को रणक्षेत्र में भेजा गया था। रणक्षेत्र में शहीद हो जाने के उपरान्त स्थानीय नागरिकों ने उसी आधार पर उस सैनिक के नाम पर डीह की स्थापना किया था जो आज भी प्रासंगिक है। अन्त में प्रधानपति राममूर्ति सिंह पटेल ने प्रसाद वितरित करते हुये समाज की रक्षा का संकल्प लिया। बताया गया कि विमुख हुये लोगों में लालता प्रसाद पटेल, वंशराज पटेल, संजू पटेल, हंसराज पटेल, पन्ना लाल पटेल, सीताराम पटेल, भृगुनाथ पटेल, भगीसरा देवी, केवला देवी, नोखई गौड़, भोला देवी, पुनवासी राजभर, साहब लाल, रवि, चन्द्रावती, चन्दा देवी, शिमला देवी, लालमनि देवी, सुगना देवी, आरती गौड़, शोभावती देवी, तारा देवी आदि हैं। इस अवसर पर नीरज गिरि, महेश सेठ, छात्रा निशा पटेल, सरिता पटेल, सन्तोष साहू, डा. शिवपूजन, डा. सुरेन्द्र प्रताप यादव, रविन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item