हादसों में युवक की मौत, 18 घायल

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। वहीं चंदवक में घायल सिपाही ने वाराणसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
सरायख्वाजा क्षेत्र के जपटापुर बाजार के समीप दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में मो. सादाव (28) निवासी सालारगंज की मौत हो गई। जबकि घायल सलामुद्दीन निवासी सालारगंज, मो. जीशान, अब्दुल सलाम निवासी मानीकला को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां अब्दुल सलाम की हालत नाजुक देख वाराणसी रेफर कर दिया गया।
एक अन्य घटना में कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर के समीप आटोरिक्शा व मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। हादसे में तेज बहादुर ¨सह, उनकी पत्नी आरजू देवी निवासी शेख असरफपुर थाना खुटहन व आटोरिक्शा में बैठी अनुराधा पत्नी बबलू राम निवासी भदेवरा, कलावती देवी पत्नी भैंसनी सरायख्वाजा घायल हो गई।
गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी के समीप गुमटी से टकरा कर साइकिल सवार हरिनाथ (65) घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सरपतहां थाना क्षेत्र के असैंथा गांव निवासी अर्जुन पुत्र राम चरित्र घायल हो गए। वहीं सौरइयां प्राथमिक विद्यालय के पास कार व मोटर साइकिल की टक्कर में राहुल पुत्र हौंसिला निवासी पट्टीनरेंद्रपुर व दशरथ घायल हो गए।
जलालपुर क्षेत्र के ताला मझवारा निवासी दीपक मोटर साइकिल असंतुलित होकर पलट जाने से घायल हो गए। नौपेड़वां के टिकरी गांव के समीप बोलेरो के धक्के से नीशू पुत्री अमर बहादुर निवासी नवाबाद घायल हो गई।
चंदवक क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप पांच दिन पूर्व रोडवेज की अनुबंधित बस व पिकअप में हुई टक्कर में घायल सिपाही की बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item