
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक वी पी श्रीवास्तव व जिलाधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी के साथ संयुक्त रूप से आज दोपहर नगर का औचक भ्रमण किया गया तो भ्रमण के दौरान नगर के व्यस्त क्षेत्रो व चौराहों का निरीक्षण किया तो बदलापुर पड़ाव और मछलीशहर पड़ाव पर यातायात व्यवस्था में घोर लापरवाही एवं अव्यवस्था पायी गई जिसके कारण पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कोबरा मोबाइल ड्यिूटी में लगे आरक्षी विरेन्द्र कुमार सिंह व अरूणेश राय तथा सम्बन्धित क्षेत्र के चौकी इंचार्ज, सरायपोख्ता थाना कोतवाली श्री विनोद कुमार यादव को ड्यिूटी के दौरान लापरवाही व कर्तव्यों के प्रति गम्भीर शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलबिंत किया।