भदोही पुलिस ने 24 घंटे में सुलझायी मर्डर मिस्ट्री

भदोही। जिले गोपीगंज थाने में रविवार की रात जखांव गांव से चालीस फीट गहरे कुएं से निकाले गए युवक के शव की अनसुलझी गुत्थी पुलिस ने सोमवार को सुलझा ली है। पुलिस अधीक्षक अनिल राय ने पुलिस लाइन में इस घटना का खुलासा किया। पुलिस को टीम को ढ़ाई हजार का इनाम भी दिया है। सोभद्र के युव की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले की गोपीगंज पुलिस ने जखंाव ग्राम प्रधान की सूचना पर कुएं से एक शव बरामद किया से एक पहचान पत्र मिला था। जिस पर युवक का नाम अनुरुद्ध मौर्य पुत्र रामप्यारे थाना रामगढ़ पुन्नूगंज लिखा था। गोपीगंज पुलिस ने घटना की जानकारी सोनभद्र पुलिस को दी। पिता की हत्या की खबर सुनते ही अनुरुद्ध का बेटा वृजराज मौर्य अपने परिचितों के साथ रात में ही गोपीगंज थाना पहुंच गया। उसने पुलिस को घटना के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध करायी। पुलिस के अनुसार अनुरुद्ध भदोही जिले गोपीगंज थाने के जखांव गांव निवासी तेजवली मौर्य को उसने ट्रैक्टर निकवाले के लिए लोन के लिए ढ़ाई लाख रुपया दिया था। लेकिन वह लोन नहीं दिलवा सका। इसके बाद सोनभद्र निवासी अनुरुद्ध मौर्य 40 का जखांव निवासी तेजवली मौर्य के यहां पैसे की वापसी को लेकर आना जाना शुरु हो गया। जब भी अनुरुद्ध आता वह कुछ न कुछ रुपये देता। पुलिस के अनुसार 22 मार्च को पैसे के लिए वह तेजवली के घर आया। तीन दिन रहा। तेजबली का आरोप है कि घटना की रात उसने शराब पी रखी थी। भोजनोपरांत वह हमारे साथ लेटा। आरोप है कि रात 11 बजे वह मेरी बड़ी बेटी के साथ जोर जबर्दस्ती करने लगा। बेटी अपना हाथ छुड़ाने लगी लेकिन वह नहीं माना। जब मुझे शोर सुनाई दिया तो हम भी वहां पहुंच गए। अंदर का सीन देख हम दंग रह गए। हमने भी उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। बाद में हमने उसकी पीछ पर राड से वार किया। हमारी नीयत हत्या की नहीं थी। लेकिन वह राड उसके सिर में जा लगा। जिससे उसकी मौत हो गयी। हम पालीथीन में और बोरे में उसका शव भर लिया। रात में ही साइकिल पर लाद कर गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित कुएं में डाल दिया। उसकी ओर से अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने उस पर 116/115 के तहत आईपीसी की धारा 302/201 में मामला पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनिल राय ने गोपीगंज एसओ रमेश चैबे एंव उनकी टीम को ढ़ाई हजार का इनाम दिया है।

Related

भाई-बहन 8805899063430049714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item