दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 32 गिरफ्तार

 जौनपुर। संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में मंगलवार को एक केंद्र पर उपजिलाधिकारी ने छापेमारी कर 32 लोगों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा। तीन कक्ष निरीक्षकों को भी हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई ने जहां नकल विहीन परीक्षा की कलई खोल दी है, वहीं नकल माफियाओं में हड़कंप है। सुरेरी थाना क्षेत्र के इंटर कालेज भदखिन परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही है। किसी ने सूचना देकर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को अवगत कराया कि यहां बड़े पैमाने पर नकल कराई जा रही है। डीएम ने उपजिलाधिकारी रामकेश यादव को उस केंद्र पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच करने का निर्देश दिया। एसडीएम केंद्र पर पहुंचे तो अफरातफरी मच गई। गहन तलाशी व जांच के दौरान 32 युवक ऐसे मिले जो दूसरे की परीक्षा दे रहे थे। पकड़े गए छात्रों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पूछताछ में कोई मां के स्थान पर तो कई बहन व भाभी, चाची की परीक्षा दे रहा था। उपजिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार से पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए सबको दोषी करार दिया। श्री यादव ने पकड़े गए 32 युवकों के अतिरिक्त तीन कक्ष निरीक्षकों छविनाथ मिश्रा, बागेश त्रिपाठी व लाल साहब के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया। थानाध्यक्ष आलमगीर ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम 3/9 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस कार्रवाई से नकल माफियाओं में खलबली मच गई है।

Related

जौनपुर 5307729850643606392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item