
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी तिराहे के समीप रविवार को वाराणसी से जौनपुर जाते समय इस्कार्पियो गाडी कि स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण सडक के किनारे दीवार से टकरा गयी जिससे विधायक सीमा दिवेदी बाल बाल बच गयी लेकिन उनकी गाडी नम्बर यू0 पी0 32 डी0 एम0 6 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।