
जौनपुर। सांसद केपी सिंह ने कहा है कि जिले में केन्द्रीय विद्यालय के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जमीन की मांग की गयी है जमीन उपलब्ध होने पर विद्यालय स्वीकृत हो जायेगा। जज कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत योजना के तहत 75 गंभीर गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्तियों के इलाज हेतु धनराशि का आबंटन कराया गया है। उन्होने बताया कि बहुत दिनों से जिले की लम्बित मांग जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के लिए धनराशि का आबंटन कराया गया । इसके लिए 25 वर्षो से जनता मांग कर रही थी। शहर के मध्य दोनों तरफ घाटों के सुन्दरीकरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव भेजवाया गया। इसके साथ ही जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर ओवर फ्लाई के लिए धनराशि का आंबटन कराया गया। उन्होने बताया कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए वे सतत प्रयत्नशीन है। विकास कार्यो को गति प्रदान की जा रही है। यथा संभव समस्याओ का निराकरण करने के लिए वे लगातार कोशिश कर रहे है। भूमि अधिग्रहण अध्ण्यादेश के बारे में सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण किये जाने पर किसानों को चार गुना तथा शहरी क्षेत्र में चल रहे भूमि अधिग्रहण पर दोगुनी कीमत सरकार द्वारा देने का प्राविधान है। इसके तहत एक सदस्य को नौकरी देने की भी व्यवस्था है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र, नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, अनिल सिंह परिवर्तन, राजवीरदुर्गवंशी, प्रशान्त सिंह रिकू आदि मौजूद रहे।