सुकन्या समृध्दि योजना में खुले 1071 खाते

जौनपुर । डाक मण्डल में समस्त शाखा डाकपालों एवं उपडाकपालों की एक कार्यशाला सुकन्या समृध्दि योजना‘ खातों के सम्बन्ध में  वाजिदपुर तिराहे के एक होटल सभागार में आयोजित की गयी। इस वित्तीय वर्ष  की समाप्ति में मात्र दो दिन का समय रहने के कारण यह विशेष आयोजन किया गया। सुकन्या समृध्दि योजना के लिए जौनपुर डाक मण्डल को 5000 खातों का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 28 मार्च तक मण्डल में 1071 खाते खुल चुके हैं। मुख्य अतिथि पीसी विश्वकर्मा पूर्व डीन विधि संकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,विशिष्ट अतिथि शकुन्तला शुक्ला,  डा0 संजय पाण्डेय, जिला अध्यक्ष, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने भारत सरकार द्वारा चलायी गयी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम की सराहना की। इसमें एक माह से लेकर 10 वर्ष तक की बालिका के नाम डाक घर में इस खाते को  खोलने की सभी से अपील की गयी।  खाते की धनराशि एक वित्तिय वर्ष में कम से कम रू0 1000 तथा अधिक से अधिक रू0 1,50,00  है।  ब्याज दर 9.1 प्रतिषत ;चक्रविद्धि होगी।  खाते का संचालन अधिकतम 14 वर्षों तक करना होगा तथा 21 वर्ष या लड़की की शादी के समय धनराशि की निकासी होगी। उच्च शिक्षा या शादी के समय आधी-आधी रकम ब्याज सहित निकाली जा सकेगी।  यदि किसी बालिका के खाते में प्रतिवर्श रू0 12,000  जमा की जाती है तो 14 वर्षों में कुल 1,68,000 रूपये जमा होेगंे तथा इसे अगले 7 वर्षाें तक छोड़ने पर अर्थात 21 वर्ष में कुल रू0 6,42,800 रकम प्राप्त की जा सकती है। अध्यक्षता कर रहे डाक अधीक्षक श्री प्रभाकर त्रिपाठी ने कन्याओं की सुखमय भविश्य के लिए अन्य कोई ऐसी योजना न होने का दावा किया और अधिकाधिक खाता खोलने की अपील की। समारोह को श्री पीआर सरोज, एसपी राय, एके शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, लालचन्द मिश्र, पीसी भारती, मोहित राम, श्रीमती नीरज तिवारी, राम उजागिर यादव, चन्द्रकान्त सिंह ने संबोधित किया ।

Related

जौनपुर 5158975325291980081

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item