पीसीएस प्री की परीक्षा हजारों छात्रों नें छोड़ी

जौनपुर । लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को 40 परीक्षा केन्द्रों पर अव्यवस्था के बीच हुई। जिसमें विकलांग और महिला अभ्यर्थियों के अलावा 19 हजार 561 अभ्यथियों को भाग लेना था लेकिन बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दिया।  पीसीएस प्री की परीक्षा दो पालियों में में हुई इस परीक्षा के लिए 38 केंद्र शहर में शहर में बनाये गये थे जबकि दो परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में शहर के समीप के हैं। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए नामित किए गए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ  लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि के रूप में आए कैलाश नाथ और उनके सहयोगी कर्मचारी परीक्षा केन्द्रों का चक्रमण करते देखे गये।  प्रथम पाली में परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होकर साढ़े 11 बजे तक हुई। इसके बाद द्वितीय पाली में परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे से बजे से शुरू होकर साढ़े तीन बजे तक चली। परीक्षा समाप्ति के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी। केन्द्रों के बाहर भीड़ से आनाप जाना कठिन साबित हो रहा था।  नोडल अधिकारी एडीएम गंगाराम ने बताया कि शहर में फोटो स्टेट की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही। साथ ही ग्रामीण इलाके में परीक्षा केंद्र से आधा किमी के दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें पूर्णरूप से बंद रही। आज सवेरे से ही विभिन्न सड़कां और चैराहों पर परीक्षार्थियों का रेला उमड़ पड़ा। परीक्षा में शामिल होने वाले गैर जनपद के अभ्यथियों की संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थी एक दिन पहले ही पहुंच गए। इसके चलते जौनपुर जंक्शन, सिटी स्टेशन के साथ-साथ जौनपुर रोडवेज डिपो परिसर में भीड़ काफी बढ़ गई थी।

Related

जौनपुर 8618759561015326106

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item