भूमि विवाद बन सकता है खूनी संर्घर्ष

 जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर सोनकर बस्ती में बंटवारे की जमीन को लेकर दो पक्षो मे वाद विवाद बढ़ता चला जा रहा है। जहा झुन्नर थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक के यहां तक अपनी गुहार लगा रहा है। वही मीतलाल सोनकर थाने पर डटा हुआ है। बताते है कि मीतलाल सोनकर एंव झुन्नर सोनकर निवासी लालपुर में जमीनी बंटवारा बहुत पहले हो चुका है परन्तु कोई पक्ष पहले के बंटवारे को मानने के लिए तैयार नही है। और दोनों पक्ष विवादित जमीन पर शनिवार के दिन निर्माण करा रहे थे कि और विवाद बढ गया सूचना पर पहुॅची पुलिस ने निर्माण कार्य बन्द करा करके दोनों पक्षो को थाने ले आई और दो घंटे बैठाने के बाद कार्य न कराने कि नसीहत दे कर छोड दिया, परन्तु इसके बावजूद रविवार के दिन में पुनः मीतलाल सोनकर मकान निर्माण कराने के लिए नीव खोदना शुरु कर दिया तो झुन्नर सोनकर निर्माण रोकवाने के लिए पुनः थाने पर गया जहां पर दोनों पक्षांे को सोमवार को निर्माण कराने को कहा गया है। दोनों पक्षों द्वारा मकान निर्माण सामग्री के साथ साथ मार पीट करने की भी सामग्री जुटाया जा रहा है हालात दिन प्रति दिन बिगड़ता जा रहा है। यदि प्रशासन ने शीघ्र ध्यान नही दिया तो भूमि विवाद के चलते कभी भी हो सकता है खूनी संर्घस और बिछ सकती हैं लाशंे जबकि शनिवार के दिन बिबनमऊ में जमीनी विवाद में हुई मारपीट  में महिला सहित 13 घायल हो गये थे । देखना यह है कि क्या समय रहते पुलिस चेतती है या नहीं। 

Related

जौनपुर 2059900442509279253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item