
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के कलिजरा मोड़ पर ट्रक और पिकप की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका भाई व पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जौनपुर से सुल्तानपुर फल लेकर रविवार को भोर में जा रही पिकअप यूपी 44-7562 जबकि सुल्तानपुर से वाराणसी जा रही ट्रक यूपी 27 टी-2507 में कलिंजरा मोढ़ पर आमने समाने भिड़न्त हो गयी। इस हादसे में पिकअप चालक 35 वर्षीय तो झटके से बाहर फेका गया जबकि बगल में बैठा उसका भाई 32 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज पुत्र मोहम्मद इमाम निवासी दरियापुर जनपद सुल्तानपुर की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पाते ही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दोनों वाहनों को थाने ले आयी।