सेवा करने वाले स्काउट/गाइड बच्चों की हुई विदाई

    जौनपुर। बेचन राम बनमाली लाल स्वतंत्र स्काउट दल मेजा मडि़याहूं के बच्चों की मैहर मंदिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 24 बच्चों सहित उनके प्रभारी को नारियल, चुनरी, प्रसाद, श्रृंगार के सामान आदि देकर सम्मान सहित विदाई करते हुये कहा कि धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने अपने बच्चों को 9 दिन के लिये अपनों से दूर रखकर माता के धाम में लोगों की सेवा के लिये भेजा। इस दौरान ग्रुप के संरक्षक शरद पटेल ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वरीय सेवा होती है। रामनवमी की शोभायात्रा में सहयोग के लिये बच्चों को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप लोगों की निःस्वार्थ भाव से की गयी सेवा हेतु गु्रप आप सभंी को भविष्य में सम्मानित करेगा। इस अवसर पर संजीव, सतीश, नीरज, अश्वनी, सचिन, प्रतीक, अजय, विशाल, अमित, अजय, सन्तोष, केशव, शिवम, निशा, रेखा, सुनीता, अमृता, प्रियंका, खुशबू, रानी, प्रीति, काजल रहे।

Related

जौनपुर 2540005000748058473

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item