
जौनपुर। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में योग गुरू स्वामी रामदेव जी के सन्यास दिवस पर आर्य समाज मंदिर चहारसू में योग व यज्ञ का आयोजन हुआ। इस मौके पर उपस्थित सभी योग प्रशिक्षकों ने जन-जन तक योग और उनसे होने वाले लाभों को पहुंचाने के लिये संकल्प लिया। इस अवसर पर शशिभूषण जी, प्रो. बीडी शर्मा, अमित आर्य, सिकन्दर, रामकुमार, महेन्द्र सिंह, डा. कमलेश कुमार, आलोक कुमार, आलो कोणार्क, मोहन लाल, लाल बहादुर, सूबेदार, पवन साहू, डा. धु्रवराज, रवि प्रकाश, अचल हरिमूर्ति सहित सैकड़ों लोग भी उपस्थित रहे।