देवी जागरण में बही भक्ति रस की धारा
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_731.html
जौनपुर। श्री निखिल सेवा समिति के बैनर तले सुन्दर नगर कालोनी में 5वां माता का जागरण हुआ जहां गणेश व सरस्वती वंदना के बाद विपुल चैबे ने ‘छुई ला चरनवां गौरा के ललनवां’ प्रस्तुत किया। इसके अलावा पंकज सिन्हा, आंशी साहू, शैली गगन, कुंवर श्रीवास्तव सहित अन्य गायकों ने मां के चरणों में गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती किरन श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर तरून शुक्ल, अजय पाण्डेय, नागेन्द्र, जय गोविन्द मिश्र, निलेश पाठक, कुमकुम श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक रमेश मिश्र ने समस्त आगंतुकांे के प्रति आभार जताया।