पूर्व मंत्री बोले कामायनी ठहराव की मांग जायज
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_581.html

भदोही। जिले के सुरियावां रेलवे स्टेशन पर वाराणसी के कुर्ला को जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर पूर्व मंत्री एंव सपा रामरति बिंद ने कहा है कि सुरियावां रेलवे स्टेशन पर की जा रही कामायनी के ठहराव की मांग जायज है। यह जनहित से जुड़ मसला है। पूर्व अपने व्यक्तिगत कार्य से लखनउ जाते वक्त प्रदर्शन स्थल पर पहुंच धरना स्थल पर मांग कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्हांेने कहा यह सुरियावां की जन भावना से जुड़ा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। पूरी जनता को समर्थन आना चाहिए। सभी लोगों को दलगत राजनीति से बाहर आकर इस मांग पर विचार करना चाहिए। रेल मंत्रालय और अधिकारी लंबे समय से चली आ रही मांग पर गंभीरता से विचार करें।