भदोही में कामायनी ठहराव को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी

भदोही। जिले के सुरियावां रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से कुर्ला तक जाने वाली कामायनी एक्प्रेस के ठहराव को लेकर दूसरे दिन यानी सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। मांग को जायज ठहराते हुए काफी संख्या में महिलाएं और गणमान्य लोग प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। यह प्रदर्शन समाजसेवी एंव कांग्रेस महासचिव सुनील उपाध्याय उर्फ बाबा एंव बरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. भगौती प्रसाद गुप्त की अगुवाई में चल रहा है। इस दौरान सुरियावां रेलवे स्टेशन पर चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूर्वांचल के कई रेलवे स्टेशनों से आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा सुरियावां थाने की पुलिस भी प्रदर्शन स्थल पर रात-दिन मौजूद है। लेकिन अभी तक कोई जिम्मेदार रेल अधिकारी और राजनेता प्रदर्शन कारियों की सुध लेने नहीं पहुंचा है।
अनिश्चित कालीन धरना को सभी राजनीतिक दलों के क्षेत्रिय कार्यकर्ताओं जनहित को देखते हुए समर्थन मिल रहा है। प्रदर्शन स्थल सुरियावां रेलवे स्टेशन पर सोमवार को काफी संख्या में महिलाएं पहुंची। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के लोगों ने कहा कि कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव हेतु पिछले पांच सालों से कई बार अनशन और आंदोलन होता आ रहा है। मगर इस बार का यह आंदोलन अपनी सफलता हासिल करेगा। बिना कामायनी ठहराव के यह समाप्त नहीं होगा। बारबार अधिकारियों की तरफ से कोरा आश्वासन देने से क्षेत्रिय जनता में गहरा आक्रोश है। अनशन कर रहे डा. भगौती प्रसाद गुप्त व सुनील उपाध्याय ने कहा है कि अब आश्वासन नहीं कामायनी का ठहराव चाहिए। ठहराव के लिए हम लोग कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर मुख्य रुप से दीनानाथ दूबे, सुरेशचंद्र उपाध्याय, वसीम अंसारी, शारदा सरोज, राम आसरे, विनोद दूबे, मनोज नारायण, संदीप कुमार बालाजी, पिंटू यादव, लल्लन यादव, अख्तर हाशमी, भूआल पासी के अलावा महिलाओं में श्यामादेवी, लक्ष्मी देवी, उर्मिला, शिव कुमारी, नीरा देवी, शिवदेवी व लालदेई सहित सैकड़ों महिलाएं भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थी।

Related

पुर्वान्चल 1637069500350611626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item