गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): नवरात्र के दौरान नौ दिवसीय कथा एवं संस्कार के प्रारंभ होने के पूर्व शुक्रवार की दोपहर गायत्री परिवार के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ से आरंभ होकर विभिन्न मोहल्लों में ले जाई गई। महिलाओं एवं बालिकाओं ने सिर पर कलश रखकर स्टेशन रोड की ओर निकली। मुख्य तिराहा, साहबगंज, अंजही, नई बाजार, बभनौटी, जंघई रोड आदि मोहल्लों में भ्रमण किया। इस दौरान भवन के ऊपरी मंजिल पर खड़े लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा कर कई स्थानों पर स्वागत किया। गायत्री शक्तिपीठ से आरंभ कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। शनिवार से आरंभ होने वाली कथा नौ दिनों तक चलेगी। इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से आई कथावाचक डा.कमला शर्मा शाम छह बजे से रात नौ बजे तक प्रवचन करेंगी। सुबह सात बजे प्रतिदिन संस्कार के विविध कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। कलश यात्रा में माया शर्मा, लालमनी देवी, दुर्गा देवी, अनिता दूबे, माधुरी, सुमन, लालजी गुप्त, दिनेश, गुलाब, रामअछैवर पांडेय आदि शामिल रहे।

Related

जौनपुर 3801774391895396926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item