भोजपुरी भाषा का रेप करके मलाई काटा रहे है कुछ लोगः सचिन यादव

आठवीं अनुसूची में शामिल किये बगैर विकास नहींः डा. ब्रजेश यदुवंशी
    जौनपुर। भोजपुरी बचाओ आंदोलन का उद्देश्य है उसके अस्तित्व को बचाने के साथ ही अच्छी पहचान दिला। हमारी मीठी भाषा कुछ ऐसे लोगों की वजह से बदनाम हो रही है। खुद को सुपर स्टार बनने के चक्कर में गंदे एलबम व गाना मार्केट में बेचा जा रहा है। यह एलबम बिना सेंसर किये कम्पनियां इसे रिलीज भी कर रही हैं। उक्क्त बातें फिल्म निर्र्देशक सचिन यादव ने रविवार को पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हमारी भोजपुरी का बलात्कार कर रहे हैं। हिन्दुस्तान में सबसे लोकप्रिय भाषा मानी जाने वाली भोजपुरी को लोग हेय दृष्टि से देखते हैं जिसको लेकर फिल्म निर्देशक होने के नाते दुखी हूं, क्योंकि भोजपुरी के साथ हिन्दी का भी मैंने निर्देशन किया है। श्री यादव ने बताया कि उनके साथ भोजपुरी सुपर स्टार रानी चटर्जी, अनारा गुप्ता, शिवशंकर चैरसिया, प्रोड्यूसर/एक्टर परी सिंघानिया, रीतू पाण्डेय, निर्देशक राजकुमार पाण्डेय, रविन्द्र यादव आंदोलन में शामिल होने के लिये स्वकृति प्रदान कर चुके हैं। इस दौरान मौजूद भोजपुरी बचाओ आंदोलन के संयोजक शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा 50 साल का प्रौढ़ हो चुका है लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर भी इसमें प्रौढ़ावस्था वाली गम्भीरता नहीं दिख रही है। जैसे उम्र बढ़ी है, लड़कपन बढ़ता गया है। यह इसका ऐसा लड़कपन है जिसे समय व इतिहास कभी माफी नहीं कर सकेंगे। अब तो इस पर यह कहावत भी चरितार्थ हो रही है कि जिस डाल पर बैठे हैं, उसी को काट रहे हैं। अन्त में श्री यदुवंशी ने कहा कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किये बगैर इसका मुकम्मल विकास नहीं हो सकता है। इसके लिये बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, पत्रकारों के साथ ही जनसामान्य को भी आगे आना पड़ेगा।

Related

जौनपुर 4393964390072746600

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item