अब शिक्षको का सब्र का बाॅध टूट चुका है: रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2015/03/blog-post_920.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज सांय 5 बजे सरस्वती बाल विद्या मन्दिर उ0मा0 विद्यालय से जौनपुर कलक्ट्ेट प्रांगण तक मशाल जुलुस निकालकर अपने महत्वपूर्ण मांगे तथा वित्तविहिन मा0 विद्यालय के शिक्षक /कर्मचारी को बैंक द्वारा मानदेय देने तदर्थ शिक्षको के विनियमितीकरण एंव पुरानी पेंशन योजना बहाली के प्रति समाज में जनजागरण कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
संघ द्वारा 30 मार्च से यू0पी0 बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य का बहिस्कार भी करके सरकार से प्रत्येक मोर्चे पर लडने के लिए तैयार है। जुलुस कर सभा को सम्बोधित करते हुए।
संघर्ष मोर्चा के संयोजक एंव प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षको के सब्र का बाॅध अब टुट चुका है। शिक्षक अब आर-पार की लडाई लड करके अपनी माॅगों के प्रति बलिदान होने के लिए तत्पर रहें। जिलाध्यक्ष परसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्व सभी शिक्षक लामबन्द होकर अपने अस्मिता की रक्षा करेंए मशाल जुलुश में डा0 राकेश सिंह ए डा0 प्रमोद श्रीवास्तव ,शशि प्रकाश मिश्र ,मो0 आजम खाॅ ,छोटेलाल यादव , मंगरू राम मौर्या , दिनेश सिंह ,साहब लाल यादव , गोपाल मिश्रा , प्रेमबहादुर सिंह ,दिलीप सिंह राजकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
संघ द्वारा 30 मार्च से यू0पी0 बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य का बहिस्कार भी करके सरकार से प्रत्येक मोर्चे पर लडने के लिए तैयार है। जुलुस कर सभा को सम्बोधित करते हुए।
संघर्ष मोर्चा के संयोजक एंव प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षको के सब्र का बाॅध अब टुट चुका है। शिक्षक अब आर-पार की लडाई लड करके अपनी माॅगों के प्रति बलिदान होने के लिए तत्पर रहें। जिलाध्यक्ष परसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के वादा खिलाफी के विरूद्व सभी शिक्षक लामबन्द होकर अपने अस्मिता की रक्षा करेंए मशाल जुलुश में डा0 राकेश सिंह ए डा0 प्रमोद श्रीवास्तव ,शशि प्रकाश मिश्र ,मो0 आजम खाॅ ,छोटेलाल यादव , मंगरू राम मौर्या , दिनेश सिंह ,साहब लाल यादव , गोपाल मिश्रा , प्रेमबहादुर सिंह ,दिलीप सिंह राजकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।