संघर्ष के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहींः रमेश सिंह

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई जहां प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षक समस्याओं के समाधान की दिशा में जान-बूझकर विलम्ब कर रही है। ऐसे में संघर्ष के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च को लखनऊ में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अगले संघर्षों की रूप-रेखा तय होगी। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक की लापरवाही के चलते 30 जून 2015 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची आज तक तैयार कर उप शिक्षा निदेशक वाराणसी को नहीं भेजी गयी जबकि शासनादेश है कि किसी भी दशा में सेवानिवृत्त होने वलो शिक्षकों के देयकों का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि को अवश्य कर दिया जाय। जिला मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में न बैठने की वजह से तमाम शिक्षक समस्याएं लम्बित हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डा. राकेश सिंह, पूर्व मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मो. आजम खां, सुनील सिंह, दिलीप सिंह, रामानन्द यादव, हृदय नारायण उपाध्याय, हरिश्चन्द्र यादव, इन्द्रपाल सिंह, तेरस यादव, गजाधर राय, सतीश सिंह, अजय प्रकाश सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 872700099167154717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item