शिक्षा परिसवाद कार्यक्रम मंे शिक्षा का उड़ान अभियान आयोजित

    जौनपुर। सम्पूर्ण शिक्षा का मूल आधार प्राथमिक शिक्षा है परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के 65 वर्ष बबाद भी जमीनी स्तर पर प्राथमिक शिक्षा का जिस रूप में होना चाहिये था, उस रूप मंे नहीं हो पाया। उक्त बातें जन विकास संस्थान नौपेड़वा-बक्शा एवं ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कटका-करंजाकला के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय शिक्षा परिसवाद कार्यक्रम में शिक्षा का उड़ान अभियान को जिला पंचायत सदस्य उदल यादव ने बतौर मुख्य वक्ता कही। इसी क्रम में विशिष्ट वक्ता शिक्षक नेता सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये आदर्श शिक्षक का हमें अनुकरण करना चाहिये। सामाजिक कार्यकर्ता डा. भारत प्रसाद अटल एवं राजमणि ने कहा कि हम सभी समुदाय के लोग प्राथमिक विद्यालय शिक्षा के प्रति संवेदित होकर प्रयास करने की जरूरत है। लखनऊ से आये संदर्भ व्यक्ति आसरा के कार्यकर्ता अजय कुमार ने कहा कि सरकार, सामाजिक संस्थाएं, अभिभावक, बच्चे आदि सभी लोगों को सामूहिक रूप से व्रत लेने की जरूरत है। बाल न्यायालय के संजय उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, संरक्षण देना प्रत्येक माता-पिता एवं शिक्षकों का कर्तव्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं संचालन ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव रमेश चन्द्र यादव और आभार जन विकास संस्थान के सचिव राजमणि ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर तीर्थराज मित्रा, आरती सिंह, चन्द्रभूषण यादव, सुदामा, अजीत, राजेश कुमार, बिल्सर कुमार, आनन्द कुमार, खरपत्तू, श्याम कुमार, पूजा, मुनिराज, मीना आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6152721438711517121

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item