25 दिनों से गायब युवती का शव तालाब में मिला

 सिकरारा (जौनपुर): 25 दिन पहले कुरनी गांव से लापता युवती का शव रविवार की सुबह उसके घर के पीछे तालाब में मिला। वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। पानी में अधिक दिन रहने के कारण युवती का शरीर फूलकर खराब हो गया था। इससे दुर्गंध आ रही थी।
गांव के निवासी दीनानाथ यादव की पुत्री मनीषा (22) 11 मार्च की रात घर से गायब हो गई। परिजन ढूंढने के बाद जब नहीं पता लग सका तो सूचना थाने पर दी। पुलिस 17 मार्च को थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई। रविवार को सुबह लगभग 7.30 बजे दीनानाथ के छोटे भाई राजेश घर के पीछे स्थित तालाब के पास चारा काट रहे थे कि तालाब से दुर्गंध आने पर जाकर देखा तो जलकुंभियों के बीच कपड़ा दिखाई पड़ा। परिजनों के साथ-साथ गांव के युवकों ने जुटकर कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से जलकुंभी हटाकर शव बाहर निकाला। शव देखते ही परिजन रोने लगे।
दीनानाथ ने फोन से सूचना थाने पर दी तो थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर ¨सह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। परिजनों ने यह अंदेशा जताया कि रात लघुशंका के समय पैर फिसल गया होगा।

Related

जौनपुर 8326270088109131625

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item