ऐतिहासिक चौकियां धाम का होगा सौंदर्यीकरण

 जौनपुर। ऐतिहासिक चौकियां धाम के सुंदरीकरण के लिए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने चौपाल लगाकर दुकानदारों से सहयोग की बात कही।
डीएम ने सुंदरीकरण के लिए अधिकारियों के साथ चौकियां धाम के तीनों तरफ की सड़कों, गलियों का निरीक्षण किया। साथ ही पोखरे के पानी को जांचा। जनता ने बताया कि पानी गंदा होने के कारण मछलियां मर रही है। दर्शनार्थियों को स्नान करने में परेशानी होती है। डीएम ने पोखरे के पानी की सफाई कराने का आश्वासन दिया। चौकिया धाम में देवचंदपुर, चौकीपुर, महंगूपुर ग्रामसभा में पड़ता है। एसडीएम सदर शिव ¨सह, तहसीलदार केएन तिवारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सांता तिवारी, लेखपालों से जिलाधिकारी ने नक्शा देखकर ग्रामसमाज की भूमि पर सड़क, नाली आदि बनवाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। चौपाल लगाकर चौकियां धाम के दुकानदारों से वार्ता की। दुकानदारों ने सुंदरीकरण के कार्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। डीएम ने जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी एके ¨सह, बीडीओ धर्मापुर को निर्देश देकर स्टीमेट बनाने को कहा।

Related

जौनपुर 5723726765759818546

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item