पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई मारपीट


जौनपुर।  जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुई मारपीट की घटनाओं में 14 लोग घायल हो गए। वहीं बक्शा के चितौड़ी गांव में भूमि संबंधी मामले को लेकर पुलिस के सामने जमकर मारपीट हो गई। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
बक्शा के चितौड़ी गांव में चकबंदी अधिकारी के आदेश पर भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडा व ईट पत्थर चला। इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष केके चौबे को दी। भारी पुलिस बल के साथ पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले आई। मारपीट में एक पक्ष से उमाशंकर, मुकेश व दूसरे पक्ष से तसवीरा, उषा, शारदा, शकुंतला, चंद्रावती सहित दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिकरारा के बिसावां गांव में खेत में ¨सचाई कर रहे संदीप, प्रदीप को बगल के गांव के दो युवकों ने पीट दिया। उसका आरोप है कि भाई प्याज की ¨सचाई के लिए सड़क पर पाइप बिछाकर ले जा रहा था। शाहगंज के निजमापुर में पट्टीदारों ने भूमि विवाद में राधेश्याम, अजीत गिरी को पीटकर घायल कर दिया।

Related

जौनपुर 1216162673073188950

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item