मिनी रोबोट करेगा शहर की गलियो को साफ : दिनेश टण्डन

 जौनपुर।   तेरहवॉ वित्त आयोग निधि अंतर्गत शासन से उपलब्ध धनराशि से जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की स्वीकृति से 2  मिनी  ट्रैक्टर, महेन्द्रा स्कार्ट क0 से एवं एक अदद रोबोट मिनी लोडर क्रय किया गया है, जिसका लोकार्पण आज नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन के कर-कमलों द्वारा जनहित-लोकहित हेतु किया गया। यह जनहित में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस मिनी ट्रैक्टर, मिनी रोबोट लोडर से नगर की प्रत्येक गलियों का कूड़ा नियमित समय से उठवा कर नगर को साफ-सुथरा रखा जायेगा। इससे सफाई कर्मियों व समय का भी बचत होगी, सफाई कार्य तीब्रगति से होगा। इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय जनता ने अध्यक्ष के उपरोक्त कार्य की सराहना किया। उपस्थित सभी लोगों ने अध्यक्ष को माला पहनाकर उनका हृदय से स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अशफाक मंसूरी, सभासद, संजय शुक्ला, अधिशासी अधिकारी, शैलेष कुमार गर्ग, जलकल अभियंता, ओम प्रकाश यादव, कर अधीक्षक टी0एन0सिंह, प्र0 लेखाकार, हरिश्चन्द्र यादव, सफाई निरीक्षक, ध्रुवचन्द्र मौर्य, प्र0सफाई निरीक्षक, रमेश शर्मा, स्टोर कीपर, इरशाद हुसैन, लिपिक, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, लिपिक, राजेश सफाई नायक, सीताराम मौर्य एवं पूर्व कार्यालय अधीक्षक मोहन यादव आदि उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 6916496808303906815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item