सड़क पर उतरेगा शिक्षक
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_317.html
जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ की एक बैठक जनपद के कैम्प कार्यालय पर सोमवार को हुई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष राममूरत यादव ने बताया कि प्रान्तीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष कुमार तिवारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्णय लिया गया कि 2004 के विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेशन दिये जाने, अन्र्तजनपदीय स्थानांतरण वरिष्ठता क्रम व न्युनतम वेतनमान का मामला सुलझाने की लम्बे समय से मांग कर रहा है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अनीता सिंह द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्ता किया गया इसके बावजूद ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यदि हमारी समस्या का ठोस समाधान नहींे किया गया तो संगठन अगले माह से सड़क पर उतरेगा। इसके बाद जेल तक का आन्दोलन करेगा। बैठक में निरंजन यादव, राम प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र पाल, सुभाष मिश्रा, अजीत सिंह, केवला प्रसाद, सविता सिंह, रानी मिश्रा आदि मौजूद रहे।